श्री परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कानूनी कार्रवाई की मांग

सिकन्दराऊ । श्री परशुराम सेना ने बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के प्रति की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर गहरा रोष व्यक्त किया है। सेना के सदस्यों ने इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें अनुराग कश्यप के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।ज्ञापन में कहा गया है कि अनुराग कश्यप द्वारा की गई टिप्पणी न केवल ब्राह्मण समाज का अपमान है, बल्कि पूरे सनातन धर्म की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है। परशुराम सेना के महासचिव सजल पंडित का कहना है कि इस प्रकार की भाषा और मानसिकता समाज को बांटने का कार्य करती है, जो देश के सांस्कृतिक ताने-बाने के लिए अत्यंत घातक है। श्री परशुराम सेना ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। परशुराम सेना के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया है कि ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और सनातन संस्कृति के सम्मान की रक्षा हेतु हर संभव कदम उठाया जाएगा

error: Content is protected !!