हाथरस । शाखा मात्र खेल कूद का स्थान नही यह व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है। शाखा पर सामाजिक समरसता का वातावरण होता है। शाखा से स्वयंसेवक में संस्कारों का सृजन होता है। वह जिम्मेदार बनकर राष्ट्र और समाज को स्वयं का समर्पण कर एक संस्कारित समाज के निर्माण करता है इसलिये हमें अपने बच्चों को शाखा अवश्य भेजना चाहिये। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी ने विश्वकर्मा शाखा के शाखा बार्षिक उत्सव में कही।
हरिगढ़ रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी ,शाखा कार्यवाह सुभाष राना व अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। शाखा के स्वयंसेवकों ने योग ,व्यायाम , दंड प्रहार, नियुद्ध आदि के कौशल प्रदर्शन किये।
मुख्य वक्ता जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी ने कहा कि संघ कार्य को सौ वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। इन सौ वर्षों में संघ के सेवा कार्यो को समूचे विश्व ने सराहा है। परिस्थितियाँ कैसी भी हो संघ का स्वयंसेवक राष्ट्र व समाज के संग मजबूती के साथ खड़ा रहा। संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का कार्य करेगा। इन पंच परिवर्तनों में स्वदेशी, पर्यावरण , सामाजिक समरसता , कुटुम्ब प्रबोधन एव नागरिक कर्तव्य को स्वयं को अपनाना है और समाज के अन्य लोगो को अपनाने के लिये प्रेरित करना है। संघ ने इस शताब्दी वर्ष की यात्रा के दौरान समाज को बहुत कुछ दिया। स्वयंसेवकों द्वारा समाज की सेवा करना , समाज मे समरसता लाना , समाज मे संस्कारों का बीज रोपण करना , राष्ट्र भक्ति का भाव जागृत करना आदि कार्यो को स्वयंसेवक शाखा से ही सीखता है। इसलिये हमें अपने बच्चों को प्रतिदिन शाखा भेजना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपी शर्मा ने की तथा संचालन आशीष सेंगर ने किया। जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ने वार्षिक उत्सव देखने आये सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षक योगेश पचौरी , जिला समाजिक समरसता प्रमुख चंद्रप्रकाश , जिला गौ सेवा प्रमुख देवेंद्र तोमर , सह नगर कार्यवाह टिंकू राणा, विद्यालय के प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री , सुरेश अग्रवाल , बंटू सिंह , ललित उपध्याय ,मनोज शर्मा , महेश दीक्षित , सक्षम पाठक , अनूप उदय , शेखर , नवीन प्रताप सिंह , सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।