हाथरस। लघु उद्योग भारती, नगर के प्रमुख व्यापारिक संगठनो, फेम, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश के द्वारा एक व्यापारियों की विशेष बैठक एसपी हाथरस श्री चिरंजीवी नाथ सिन्हा जी एवं अग्नि शमन अधिकारी श्री वाजपेई जी एवं सीओ जे एन अस्थाना जी के साथ एस पी ऑफिस पर रखी गई. जिसमें अग्नि सामान से संबंधित व्यापारीक समस्याओं को रखा गया, व्यापारियों ने कहा की अग्निशमन कानून को सरल बनाया जाए जिससे व्यापारी उसे आसानी से उसकी noc ले सके, साथ ही सभी व्यापारियों ने नगर में बंद पड़े पानी के हाइड्रेट पॉइंट को चालू करने की मांग की. इस अवसर पर व्यापारियों ने विषय उठाया की आए दिन विद्युत विभाग की कम और हाई वोल्टेज की समस्या से फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है, इसके लिए विधुत विभाग पूर्णतः दोषी है, जिससे सबसे अधिक आगजनी जैसी घटनाये होती है और हाथरस में आगजनी से निपटने के पर्याप्त साधन नहीं है इसके लिए शासन को भी अपनी तैयारी करनी चाहिए साथी व्यापारियों को भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अग्नि बुझाने हेतु उचित प्रयास करनी चाहिए, जिससे शुरुआत में हीं आगजनी पर नियंत्रण हो सके.
बैठक में श्री नन्नू मल जी गुप्ता, मनोज अग्रवाल राय वाले सुरेश चंद्र अग्रवाल, नितिन अग्रवाल जी नमकीन वाले, नितिन वार्ष्णेय,मसाले वाले,वैभव मोहता, गोविंद अग्रवाल, कपिल अग्रवाल,योगा पंडित जी, शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, गौरांग अग्रवाल, तरुण पंकज, आकाश गोयल,बंसी पंडित जी,बांके बिहारी अग्रवाल, हर्ष मित्तल, लोकेश अग्रवाल, आंनद गोयल, पुनीत अग्रवाल,कपूर साहब सहित अनेक व्यापारी बंधु उपस्थित थे
एस पी महोदय द्वारा सभी समस्याओ के समधन के निर्देश दिए गए, एक नई गाड़ी अग्नि शमन के लिए जल्दी हीं मंगाई जा रही है.और पानी स्टोरेज के लिए वाटर टेंक के क्षमता बढ़ाने को कहा।