लाडपुर के गांव नगला झंडू के कुश्ती दंगल में नामी पहलवानों ने दिखाये जौहर, बराबर पर छूटी 51000 की कुश्ती

आरएसएस जिला प्रचारक ने की हनुमानजी की पूजा अर्चना के किया शुभारंभ, मुम्बई के व्यापारी और चारटर्ड अकाउंटेट ने काटा फीता
हाथरस। जलेसर रोड स्थित लाडपुर के निकट गांव नगला झंडू में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। भारत केसरी पहलवानो की कांटा कुश्ती हुई। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी ने पुरष्कृत किया।
कुश्ती दंगल का शुभारंभ करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रवि ने हनुमानजी महाराज की पूजा अर्चना कर किया । इसके उपरांत मुम्बई के व्यापारी राहुल परिहार, आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट भुवन ने फीता काटकर एवँ पहलवानो के हाथ मिलवाकर दंगल की की शुरूआत हुई।
जनपद एवँ अन्य स्थानों से आये पहलवानो ने कुश्ती के दांवपेच दिखाये। 1100, 2100 ओ 5000 हजार की कई कुश्तियाँ हुई। 21000 हजार की कुश्ती आसिफ पहलवान जलालाबाद और अरविंद पहलवान अकसोली के बीच बराबरी पर छूटी। इसके बाद 31000 हजार की कुश्ती पवन विजय व्यायामशाला के धीरज पहलवान और गुरु हनुमान अखड़ा के राहुल पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानो ने कई बार एक दूसरे को पलटियां मारी लेकिन मुकाबला बराबरी पर रहा। 51000 हजार की अंतिम कुश्ती पवन व्यायाम शाला के रामेश्वर पहलवान और सचिन पहलवान विसावर के बीच हुई। 30 मिनट चली कुश्ती में दोनों पहलवान एक दूसरे को पटखनी देने के लिये जोर लगते रहे लेकिन अंतिम कुश्ती बराबर पर छूटी।
सभी पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा पुरष्कृत किया गया।
दंगल संयोजक शीलू पहलवान ने सभी अतिथियों का फूलमाला पहनाकर एवँ गदा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
अंत मे गंगचोली के गौरब प्रधान ने दंगल कमेटी के सभी साथियों एव कुश्ती देखने आये दंगल प्रेमियों का धन्यवाद एव आभार व्यक्त किया।
इस अवसर आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , जीतू लाला मितई ,संतोष सिंह , मुकुट फौजी ,विनोद चौधरी ,हनी पहलवान , राजीत चौधरी ,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!