मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी होगी गेहूँ खरीद

हाथरस । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद हेतु जनपद में पूर्व से अनुमोदित 03 गेहूँ क्रय केन्द्र, नवीन मण्डी स्थल, हाथरस प्रथम, नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद प्रथम तथा नवीन मण्डी स्थल, सिकन्द्राराऊ प्रथम को मोबाइल क्रय केन्द्र के रूप में अनुमोदित किया गया है। अब मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से भी ग्रामीण अंचल में कृषकों से सम्पर्क कर गेहूँ क्रय किया जायेगा। इसके लिये तीनों मोबाइल क्रय केन्द्र अपने तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कृषकों से गेहूँ क्रय कर सकेंगे तथा कृषक अपना गेहूँ विक्रय करने के लिये मोबाइल क्रय केन्द्र के केन्द्र प्रभारी क्रमशः अंकित कुमार, विपणन निरीक्षक मोबाइल नम्बर-8958972571, धु्रवेन्द्र सिंह यादव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मोबाइल नम्बर-8958093776 तथा कमला प्रसाद यादव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मोबाइल नम्बर-7054651996 से सम्पर्क कर गेहूँ विक्रय कर सकते हैं।
जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, हाथरस एवं जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, हाथरस द्वारा क्रय संस्था खाद्य विभाग द्वारा संचालित उपमण्डी स्थल, सासनी मण्डी तथा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित बी-पैक्स रूहेरी गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गेहूँ क्रय केन्द्र उपमण्डी स्थल, सासनी मण्डी पर कृषक श्री सत्यप्रकाश पुत्र श्री सुभाष चन्द्र निवासी, ग्राम रहना, सासनी के 26.50 कुं0 गेहूँ की खरीद आरम्भ करायी गयी। गेहूँ क्रय केन्द्र बी-पैक्स, रूहेरी, सासनी पर कृषक श्री राजेन्द्र पुत्र श्री रामजीलाल, निवासी, ग्राम रहना, सासनी के गेहूँ की तौल की जा रही थी।
जनपद में अब तक गेहूँ विक्रय हेतु 1158 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है तथा अब तक 13 कृषकों से 502 कुं0 गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। कृषकों से अपील है कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर विक्रय हेतु अपना गेहूँ सुखा एवं साफ करके लायंे।

error: Content is protected !!