हाथरस। गढ़ी नंदराम गांव वासियों ने समस्त विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारिओं व हाथरस गेट थाना प्रभारी विजय सिंह का भव्य स्वागत किया।
बता दें कि अन्य मजहब के युवक द्वारा गढ़ी नंदराम गांव की हिंदू युवती का अपहरण किया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अथक प्रयास व प्रशासन के सहयोग से 5 दिन के अंतराल पर राजस्थान के जयपुर से उसको बरामद किया और परिवार के सुपुर्द सोंपा। विहिप व थाना गेट प्रभारी के कार्यो से गांव निवासी काफी प्रसन्न हुये। आज उन्होंने सभी का स्वागत एव सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल जिला मंत्री प्रवीण खण्डेलवाल जिला संगठन मंत्री कपिल जी विभाग सह संयोजक बजरंग दल हर्षित गोड़ मनीष कौशल एडवोकेट सचिव डिस्ट्रिक बार एसोसियन जिला प्रांत समरसता टोली सदस्य मुकेश सूर्यवंशी उद्धव कृष्ण शर्मा उमाकांत पुंडीर शुभम वार्ष्णेय छोटू पुरोहित अमित शर्मा राहुल चौधरी बिट्टू विवेक उपाध्याय गोपाल रावत नीरज चौधरी प्रवीण कुमार रीतेश चौधरी देवेश ठाकुर कृष्ण शर्मा शिवम शर्मा करन शर्मा राहुल वार्ष्णेय मानू पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे