झूठी शिकायतो से उधोपतियों व व्यापार रियों उत्पीड़न कर रहे अधिकारी , ऐसे अधिकारियों की संपत्तियों की हो जांच :सुरेश अग्रवाल

सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करना अगर गुनाह है तो यह गुनाह हम हर बार करेंगे
हाथरस। हाथरस फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है केंद्र के 11 साल प्रदेश के 8 साल सरकार बने हुए हो गए सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार व्यापारी सम्मेलन के माध्यम से समय-समय पर किया गया एवं उद्योगपति व्यापारिक समुदायों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं किंतु विरोधी मानसिकता के अधिकारी अपनी गन्दी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं उनके दिमाग में सपा बसपा का कीड़ा रेंग रहा है वह कीड़ा भाजपा समर्थक उद्योगपति व्यापारियों को समय-समय पर झूठी शिकायतों के आधार पर औछे अथकन्डे अपनाकर चंदा चौथ वसूली के नाम पर छापा मार कार्यवाही करके मानसिक उत्पीड़न एवं भयंकर शोषण कर जन हानि कर रहे हैं हाथरस के जो अधिकारी है वह गुंडा तत्वों के हाथों के खिलौने बने हुए हैं जो हाथरस के उद्योग धंधों को बर्बाद करने की मनसा पाले हुए हैं शायद ऐसा लगता है स्थानीय प्रशासन सरकार की मनसा के विपरीत हाथरस के उद्योग धंधों को चौपट करने की कसम खा बैठा है अगर झूठी शिकायतों के आधार पर अधिकारियों की भी जांच की जाए उनके ससुराल और रिश्तेदारों की जांच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा निकम्में भ्रष्ट अधिकारियों को यहां का उद्योगपति व्यापारी कतई सहन नहीं करेगा अपना उत्पीड़न शोषण अब बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि कुछ अधिकारियों का पाप का घड़ा भर चुका है इन अधिकारियों को या तो अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी अन्यथा बोरिया बिस्तर बांध कर अन्य किसी स्थान पर जाना होगा इन अधिकारियों का शिकायती लिफाफा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार वित्त मंत्री जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं केंद्रीय भाजपा कार्यालय संगठन मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योग वाणिज्य मंत्री आदि को फैक्स द्वारा अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही उद्योगपति व्यापारियों का एक समूह केंद्रीय मंत्री से मिलने जाएगा स्थानीय जनप्रतिनिधियो से अनुरोध स्थानीय अधिकारियों की अक्ल पर से पर्दा हटाने का प्रयास करें उद्योगपति एवं व्यापारीयों का उत्पीड़न शोषण रोककर हाथरस के उद्योग धंधों की विकास में अपना योगदान दें।

error: Content is protected !!