आन ग्रिड सोलर प्लाट के नेटर मीटर से ग्रिड को निर्यात विद्युत यूनिट का लाभ संयंत्र स्थापित होने के साथ ही उपभोक्ताओं को मिले:अरुण कुमार

हाथरस । परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा हाथरस ने अवगत कराया है कि पी०एम० सूर्यघर- मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के यहां स्थापित आन ग्रिड सोलर प्लाट के नेटर मीटर से ग्रिड को निर्यात विद्युत यूनिट का लाभ संयंत्र स्थापित होने के साथ ही उपभोक्ताओं को प्राप्त हो. विषय पर दिनाक 02.12.2024 को पूर्वान्ह 12.00 बजे से विकास भवन स्थित सभागार में समस्त मीटर रिडर्स को एक दिवसीय प्रक्षिण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला प्रारम्भ करते हुये श्री अरुण कुमार शर्मा, परियोजना प्रभारी यूपीनेडा द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी भारत सरकार द्वारा पी०एम० सूर्य घर योजना संचालित की जा रही है जिसम जनपद हाथरस में 15000 निजी घरेलू आवासों पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त योजना के अन्तर्गत ऑन ग्रिड सोलर पायर प्लाट की स्थापना कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अनुमानित लागत प्रति किल्वा० 65,000 की दर से भुगतान लाभार्थी संस्था द्वारा संबंधित वैण्डर को किया जायेगा तथा 01 कि०या० भारत सरकार द्वारा रा० 45,000 तथा 3000 सरकार द्वारा रु० 15,000 02 कि०वा० संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 60,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा 30.000 एवं 03 कि०वा० या उससे अधिक क्षमता के संयंत्र की स्थापना उपरान्त भारत सरकार द्वारा 78,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा 30.000 की अधिकतम सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जानी है, तथा जो लोग लोन लेकर संयंत्र की स्थापना कराना चाहते है. उनके लिये बैंकों द्वारा 07 प्रतिशत की वार्षिक व्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। 01 किव्या० के संपत्र पर लाभार्थी को एक दिन में 04 यूनिट बनेंगे, जो कि एक माह में लगभग 120 यूनिट होगी। संयंत्र से बनने वाली बिजली सीधे ग्रिड को जायेगी। जिससे लाभार्थी को 01 कि०वा० के संयंत्र पर एक माह में लगभग 840 रु० का विद्युत बिल में कनी आयेगी। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, हाथरस मो० 9415609024 पर सम्पर्क कर सकत है. जिसके उपरान्त दक्षिणान्चल विद्युत वितरण निगम लि० के श्री मनीष, अधीक्षण अभियन्ता, श्री अभिनव तिवारी अधिशासी तृतीय, श्री अमित कुमार, अधिशासी अभियन्ता चतुर्थ, ए०ई० मीटर, अवर अभियन्ता द्वारा समस्त जनपदीय मीटर रीडर्स को उक्त योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के यहाँ स्थापित संयंत्रों के सही बिल निकालने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूपीनेडा विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला में जनपद में स्थापित हो रहे विद्युत मीटड्डों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा मीटर रीडरों को समस्त आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
————————————————————–

error: Content is protected !!