हाथरस। संगठन पर्व महा अभियान के अंतर्गत वूथ समितियो के चुनाव के अंतर्गत आज दिनांक 30 11.2024 को शक्ति केंद्र नगला बेलन शाह एवं शक्ति केंद्र चक्रधारी प्राइमरी पाठशाला का चुनाव माहौर धर्मशाला नगला बेलन शाह एवं भाजपा नेता श्रीमती अखिलेश गुप्ता के आवास पर संपन्न हुआ बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस नगर चुनाव अधिकारी जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील गौतम जी क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती डौली माहौर मौजूद थी दोनों ही कार्यक्रमों की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय ने की दोनों ही जगह चुनाव कराने में श्री फतेह सिंह जी पूर्व मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक गौरव कांत शर्मा मूवीन खान महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अखिलेश गुप्ता श्री वासुदेव माहौर जी की देख रेख में संपन्न हुआ चुनाव में वूथ संख्या 250 पर सर्व श्री दीपक माहौर 251 मानवेंद्र सिंह माहौर 252 श्री भगवान वर्मा 278 प्रदीप पाठक 281 प्रेमचंद गुप्ता 282 रमेश राजपूत 284 मोहनलाल वार्ष्णेय निर्विरोध निर्वाचित हुए
कार्यक्रम में इनके अलावा प्रमुख रूप से सर्वश्री नगर महामंत्री दिनेश शर्मा चंदा सिंह नानक चंद माहौर पवन सुमन मनोज कुशवाहा रोहित माहौर आदि उपस्थित हुए