ABVP के विकास शर्मा को फिर मिली पश्चिमी यूपी की कमान, आईटी सैल के क्षेत्रीय संयोजक बने, गोरखपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा

गोरखपुर में सम्पन्न हुआ अभाविप का 70 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन
हाथरस । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गाँव रुहेरी निवासी विकास शर्मा को संगठन में फिर से आईटी सैल के क्षेत्रीय संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। विकास शर्मा अलीगढ़ के धर्मसमाज महाविद्यालय में विधि के छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं। उनकी स्नातक की शिक्षा शहर के आरपीएम डिग्री कॉलेज से वाणिज्य विषय में हुई है। अपने शुरूआती छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में कार्यरत विकास शर्मा को तीसरी बार पश्चिमी उत्तरप्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। विकास शर्मा नवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत वर्ष 2016 में अभाविप के संपर्क में आए। 2016 से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत बागला इंटर कॉलेज से की। वह बागला इंटर कॉलेज के कॉलेज इकाई अध्यक्ष, हाथरस के तहसील संयोजक, हाथरस के जिला सोशल मीडिया एवम मीडिया संयोजक एवम ब्रजप्रांत के प्रांत सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। विकास के क्षेत्रीय संयोजक बनने की घोषणा गोरखपुर में 21 से 24 नवंबर तक संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राजशरण शाही द्वारा की गई है। वे अगले एक वर्ष के लिए दायित्व संभालेंगे। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देशभर से लगभग 1400 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उनकी इस घोषणा से अभाविप कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। बीते दो वर्षों में क्षेत्रीय संयोजक रहते हुए विकास ने आईटी (सोशल मीडिया) के क्षेत्र में प्रभावकारी कार्य किया। उन्होंने पश्चिमी यूपी, यानी ब्रजप्रान्त, मेरठ प्रान्त व उत्तराखंड में सोशल मीडिया की कार्यशालाओं का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के बारे में प्रशिक्षण देकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया। उनकी इसी कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें फिर से तीसरी बार पश्चिमी उत्तरप्रदेश का क्षेत्रीय संयोजक बनाया गया है। वह आईटी और सोशल मीडिया के क्षेत्र में पश्चिमी उत्तरप्रदेश में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

विकास शर्मा ने कहा कि आज का समय आईटी और सोशल मीडिया का है। समाज में आईटी और सोशल मीडिया की विश्वसनीयता अधिक है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करेंगे और संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!