हाथरस । डिप्टी कलैक्टर (तृतीय)/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, हाथरस राज बहादुर सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त, महोदया अलीगढ मण्डल अलीगढ को रोल प्रेक्षक के रूप में नामित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में रोल प्रेक्षक महोदया के द्वारा दिनांक- 09.11.2024 (शनिवार) को मतदान केन्द्रों के भ्रमण के उपरान्त अपराह्न 04ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी।