हाथरस। स्वापो का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी दिनों में जनपद मथुरा के प्राचीन पर्व जिसमें अक्षय नवमी, देवठान एकादशी की परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा के संबध में श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महामंत्री दिनेश सरदाना एवं मंत्री सौरभ वर्मा पूर्व परामर्श दात्री समिति के सदस्य के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कमर्शियल इज्जत नगर के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर अनिल कुमार को सौंपा। ज्ञापन में उन्होनें कहा है कि दिनांक 10/11/2024 दिन रविवार को मथुरा में अक्षय नवमी पर्व पर परिक्रमा लगाई जाती है। वहीं उसके दो दिन बाद देवठान
एकादशी को लेकर तीन वन की परिक्रमा लगाने का महत्व है। इन पर्वो पर लगने वाली परिक्रमा को लेकर हाथरस के अलावा दूर दराज से भारी संख्या में श्रद्वालु कूच करते है। अतः यात्रियों की सुबिधा हेतु सुबह 08:00 बजे के लगभग हाथरस सिटी से मथुरा जंक्शन के लिये व मथुरा जंक्शन से दोपहर 2:30 बजे के लगभग हाथरस सिटी के लिये 3 दिवसीय मेला स्पेशल रेल का संचालन कराया जाये। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से सौरव शर्मा, सुनील बर्मन आनंद गोयल, सुनील अग्रवाल, रमेशचन्द वर्मा, कन्हैया कीर्तन शर्मा, अकित सिघल, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।