संयुक्त निदेशक ने जनपद मे भृमण कर 11 गौशालाओं को व्यवस्थाओं को देखा , गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अभिलेखों का किया अवलोकन

हाथरस । शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज त्योहारों को धूमधाम से मनाने को लेकर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 प्रमोद कुमार ने अवगत कराया है कि आगामी गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ आश्रय स्थलों मे गोपूजन समारोह पूर्वक किया जाएगा। गौ आश्रय स्थलों मे त्योहारों को धूम-धाम से मनाएं और अस्थायी गौ आश्रय स्थलों, गौ संरक्षण केन्द्र, कान्हा गोशाला संचालित है, उन स्थलों पर साफ सफाई, स्वच्छता, प्रकाश, स्वच्छ पेय एवं भरण पोषण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे गौ आश्रय स्थलों पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर समारोह पूर्वक गौपूजन के लिए गौशाला संचालक जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित करे। जनपद मे निराश्रित गौवशों कही भी विचरण न करें एवं विचरण कर रहे गौवंशों को गौशालाओं मे संरक्षित कराएं। शासन के निर्देशानुसार गाय के गोबर से बने दीपो व मूर्तियों आदि के उपयोग हेतु जनमानस मे व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये एवं उत्पादों को बजारों मे उपलब्ध कराये। त्योहारों को लकर समस्त नगर पालिका/नगर पचंायत के अधिशासी अधिकारी, ग्राम प्रधान को पशुपालको से गोबर की खाद के बदले पराली एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हाथरस द्वारा पुलिस प्रशासन को गो आश्रय स्थलों की पेट्रोलिंग बीट के कर्मचारियों द्वारा कडाई से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
शासन के निर्देशानुसार विगत दो दिनों मे डा0 एम0पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक द्वारा जनपद मे भ्रमण विकास खण्ड हाथरस, मुरसान, सासनी, सादाबाद, सहपऊ एवं शहरी गौशालाओं सहित कुल 11 गौशालाओं को सघन भ्रमण किया गया। भम्रण के दौरान गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अभिलेखों का अवलोकन किया। चारा विकास कार्यक्रम आदि की सराहना करते हुए आच्छादन बढाने हेतु तथा स्थानीय पशुपालाको से वर्ता-कर शासन द्वारा संचालित मिनी नन्दनी कृषक समृद्धि योजना एवं मा0 मुख्यमंत्री स्वदेशी गोवंश सर्वधन योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।

error: Content is protected !!