प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट में हुआ धनवन्तरी जयंती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम

हाथरस। प्रेम रघु मेडिकल कॉलेज में धनवन्तरी जयंती के शुभ अवसर पर अनेक कार्यक्रम किये गये। सर्वप्रथम प्रातः काल हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ जिसमें पुरोहित श्री दिनेश शर्मा जी ने वेद मंत्रों के साथ आहुती दिलवायी। सभी छात्र/छात्रा एवं शिक्षकगणों ने हवन यज्ञ में आहुती दी और इसके बाद मान० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा धनवन्तरी जयंती के अवसर० पर अपने मन की बात कही जिसको सभी ने बड़ी श्रृद्धा के साथ सुना। इसके उपरान्त संस्था में रंगोली एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ जिसमें कई ग्रुप की छात्राओं ने भाग लिया जिसमें ए०एन०एम० की विनीता, आरती व बविता के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नीरज, शालू एवं दिव्या ए०एन०एम० प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा प्रियंका, पारूल, गीता के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० सरोज गौतम प्राचार्या बी०ए०एम०एस०, मि० सतेन्द्र सिंह प्राचार्य नर्सिंग, डा० लोकेश भारद्वाज प्राचार्य फार्मेसी एवं डौली सिंह, सपना प्रजापति, गौरव सिंह, रितू कौशिक, कुनिका सिंह, कुलदीप सिंह आदि शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित थे। कार्यकम के अन्त में संस्था के चेयरमैन डा० पी०पी० सिंह ने सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी।

error: Content is protected !!