विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत तक कराये जाने तथा यू-डायस में छात्र प्रोफाईल पूर्ण करने के निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय टास्क फोर्स के अंतर्गत एम0डी0एम0, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प आदि की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुरील ने जिला बेसिक शिक्षा ने विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत तक कराये जाने तथा यू-डायस में छात्र प्रोफाईल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत तक कराये जाने तथा यू-डायस में छात्र प्रोफाईल पूर्ण किये किये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 04 दिसम्बर, 2024 को आयोजित नेशनल अचीवमेंट सर्वे में जनपद के प्रदर्शन में सुधार हेतु कक्षा 03 व 06 के छात्र-छात्राओं को ओ0एम0आर0 शीट पर प्रत्येक शनिवार को अभ्यास कराने एवं लर्निंग ऑउटकम में सुधार हेतु टीम बनाकर नियमित समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये। दिनांक 20 व 21 नवम्बर, 2024 को आयोजित नैट परीक्षा में छात्र-छात्राओं की 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति तथा जनपद के विद्यालयों को ए प्लस ग्रेड में आने हेतु नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरींग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के एक्पोजर विजिट हेतु चयनित संस्थान प्रमुख से वार्ता कर 15 नवम्बर तक एक्पोजर विजिट कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, प्रचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलास्तरीय अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त बी0डी0ओ0, समस्त जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा) आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!