हाथरस। भारत विकास परिषद, ब्रज उतर प्रान्त द्वारा अलीगढ में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान के प्रांतीय फाइनल में हाथरस संस्कार शाखा की टीम bls इंटरनेशनल ने कड़े और संघर्ष पूर्ण मुकाबले में प्रान्त की सभी टीमों कोई कड़ी टक्कऱ देते हुए विजय श्री पाने में सफल रही, प्रतियोगिता के हिंदी व संस्कृत दोनों राउंड में हाथरस 8 सदस्यों की टीम ने देशभक्ति से परिपूर्ण सामूहिक गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया, bls की टीम में आराध्या, हनी मित्तल, सुवर्णा, आद्या, कृतिका, अनुषा, प्रियांशी, कृतिका की टीम आकाश भारदाज के नेतृत्व में 10 नवम्बर, कोई मुरादाबाद में क्षेत्रीय समूहगान में अखिल भारत के लिए क़्वालिफाई के लिए लड़ेगी. कार्यक्रम में प्रांतीय संस्कार प्रमुख मनोज अग्रवाल, प्रांतीय सयुंक्त सचिव राकेश वार्ष्णेय, जिला समन्वयक अनिल वार्ष्णेय, प्रांतीय वित्त सचिव विजय कृष्ण गर्ग, समूह गान उप चेयरपेर्सन मेघा राठी, अध्य्क्ष सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे.