हाथरस अलीगढ़ रोड स्थित अम्बा एम्बियन्स होटल में आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष संतोष . एस ने क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली हाथरस और मथुरा जनपद की शाखाओं से पधारे शाखा प्रबंधकों के सम्मेलन में शाखाओं के व्यवसाय की समीक्षा की । इस अवसर पर शाखा रुहेरी के एक लाभार्थी को कार की चाबियां सौंपी गई और शाखा मथुरा सिटी की एक लाभार्थी को उनके हाउसिंग लोन के लिए उन्हें घर की नमूना प्रति देकर हाउसिंग लोन वितरित किया गया और सम्मानित किया गया । सभा के आरंभ में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सहायक महाप्रबंधक आर.एस. वर्मा द्वारा अध्यक्ष संतोष . एस का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया 1
सहायक महाप्रबंधक आर .एस . वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि अध्यक्ष महोदय के कुशल मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में 26 जनपदों में फैली हमारी सभी 1367 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को समस्त बैंकिंग सुविधाओं के अलावा बीमा, आधार कार्ड जैसी अनेक जनोपयोगी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है तथा क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली सभी 56 शाखाओं के बारे में क्रमवार अवगत कराया। सहायक महाप्रबंधक आर .एस . वर्मा द्वारा बताया गया कि बैंक अब फिनेकल 10 पर सफलतापूर्वक अपग्रेड हो चुका है , IMPS तथा UPI की सुविधा पहले ही आरंभ हो चुकी है और अब बैंक BHIM ARYAVART UPI APP, गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हो चुकी है, जिससे ग्राहकों को और भी सुविधा मिल सकेगी । अपने संबोधन में बैंक के अध्यक्ष संतोष . एस. ने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एन.पी.ए. एवं लाभप्रदता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इससे उबरने के लिए बैंक को अपने व्यवसाय अभिवृद्धि के लिए समग्र प्रयास करने होंगे । इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के उप क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बैंक की एकमुश्त समाधान योजना के बारे में बताया कि इसके अंतर्गत पुराना ऋण जमा न करने वाले ग्राहकों को छूट के साथ ऋण जमा करने की सुविधा दी जा रही है l सभी शाखा प्रबंधकों से अधिक से अधिक संख्या में एकमुश्त समाधान योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि बैंक के सभी कार्मिकों अपने सम्मानित ग्राहकों से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाकर अपनी सत्यनिष्ठा , ईमानदारी और कर्मठता के बल पर इस बैंक को नई ऊंचाई पर ले जा सकते है । इस कार्यक्रम में सभी शाखाओं के ग्रुप बनाकर समूह चर्चा के माध्यम से बैंक के विकास के लिए अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशू शर्मा द्वारा किया गया तथा सभा के अंत में सभी का धन्यवाद वरिष्ठ प्रबंधक ऋषि अग्रवाल द्वारा ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा ।