ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर किया कोटा वाली देवी मंदिर की तृतीय पदयात्रा का शुभारंभ

हाथरस। न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वाधान में तृतीय पदयात्रा प्रधान कार्यालय बाला पट्टी नई बस्ती खोंड़ा हजारी रोड हाथरस से कोटा वाली देवी मंदिर की पदयात्रा का जिसमें मुख्य अतिथिगण के रूप में रामेश्वर उपाध्याय ब्लॉक प्रमुख मुरसान ने फीता काट कर तृतीय पदयात्रा का शुभारंभ किया एवं भौहोरे वाली देवी मंदिर पर अतिथिगण के रुप में देव चौधरी ( देवा पहलवान) गेम्स एससिएशन जिला अध्यक्ष भाजपा का संस्था के सभी पदाधिकारी गणों ने पगड़ी एवं दुपट्टा पहना कर संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर कर और माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया इस पदयात्रा कार्यक्रम में दीपक पौरूष राष्ट्रीय अध्यक्ष,पवन सारस्वत राष्ट्रीय महासचिव धीरज पांडे राष्टीय जिला प्रभारी,कवि राकेश रसिक राघव जिला सचिव,ओमवीर सिंह जिला सचिव,मनीष उपाध्याय जिला सलाहकार,प्रहलाद सिंह चौहान,धर्मवीर सिंह गहलोत,बनी सिंह, मोनू दुबे, राजू माहौर एवं गणमान्य व्यक्ति एवं भक्तगण उपस्थित रहे और पदयात्रा समापन पर सभी भक्तगणों में शिव मंदिर कोटा पर प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम की सराहना की और आगे इसी तरह कार्यक्रम की कराने की इच्छा प्रकट की और अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं समिति के सभी पदाधिकारीगणों के द्रारा सभी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!