कब्जे से निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे, विस्फोटक सामग्री व कच्चा माल बरामद
हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों में अवैध विस्फोटक/आतिशबाजी पदार्थों के निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए विस्फोटक/आतिशबाजी के सामान बनाने वाले 01 अभियुक्त ब्रजेश खन्ना पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया है । जिसके कब्जे से 01 कट्टा जिसमे पटाखे भरे है,01 कट्टा जिसमे पटाखे बनाने की बतीभरी हैं,आधा कट्टा जिसमे पटाखे के खोखे भरे है,आधा कट्टा जिसमे पटाखे भरे है,आधा कट्टा जिसमे मोटे पटाखे भरे है, 01 कट्टा जिसमे सुतली भरी है,01 कट्टा टाट खाखी रंग का जिसमे पोटाश भरा है,01 बाल्टी काले रंग की जिसमे बारुद भरा है, नीली पन्नी खुली रंग की जिसमे नव निर्मित पटाखे भरे है,01 कार्टून गत्ता की जिसमे पटाखे बनाने की बत्ती व अन्य छोटा – छोटा समान रखा है ,कुल बरामद समान का वजन 132 किलो (कुल 10 नग) बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह पटाखा बनाने की सामग्री को बाहर से खरीदकर लाया था तथा अपने घर मे ही अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करता है । उसके द्वारा करीब 10 दिन पूर्व से पटाखा निर्माण कार्य किया जा रहा है। वह इन पटाखों को आगामी त्यौहार दीपावली, दशहरा आदि मे बेचने है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पर मु0अ0स0-157/24 धारा 288 बीएनएस व 5/9ख विस्फोटक अधि0 1884 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।