पुलिस ने 269 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित 3 को किया गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्ताओं सुनीता पत्नी राजकुमार चौधरी निवासी मूल पता तोछीगढ़ थाना इगलास जनपद अलीगढ हाल निवासी इगलास फाटक के पास ठेका वाली गली थाना हाथरस गेट हाथरस और हेमलता पत्नी हेमन्त निवासी मूल पता तोछीगढ़ थाना इगलास जनपद अलीगढ हाल निवासी इगलास फाटक के पास ठेका वाली गली थाना हाथरस गेट हाथरस को इगलास फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 237 क्वार्टर (करीब 05 पेटी) अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 442/24 धारा 60 EX ACT एवँ मु0अ0सं0 443/24 धारा 60 EX ACT में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । वहीँ थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त जितेन्द्र सिह पुत्र दलवीर सिह निवासी नगला लोका थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 32 क्वार्टर अवैध देशी शराव बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 307/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!