स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दिलाई गयी स्वच्छता की शपथ

हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के निर्देशन में सभी ब्लॉक में स्वच्छ भारत अभियान- एक नया संकल्प के अन्तर्गम “स्वच्छता ही सेवा“ कार्यक्रम का आयोजन “माई भारत“ हाथरस के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसके तहत नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के पूर्व स्वयंसेवक, युवा मण्डलों के अध्यक्ष विभिन्न स्थानों जैसे विद्यालयों, पार्को, अस्पतालों आदि पर पॉलिथिन हटाने एवं वहॉ की सफाई करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।
माई भारत और नेहरू युवा केन्द्र हाथरस द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितम्वर से 02 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को समाप्त करना है। इसी अभियान के तहत आज दिनांक 28 सितम्वर 2024 को ग्राम पंचायत दयानतपुर में सफाई अभियान चलाया गया। नेहरू युवती मण्डल दयानतपुर की अध्यक्षा मोनी रावत की देख-रेख में ग्राम दयानतपुर में सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें युवती मण्डल की सदस्यों एवं ग्रामीण युवाओं ने मिलकर गॉव के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की तथा प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उसको नष्ट किया। मोनी रावत ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई शपथ दिलाते हुए उन्होने कहा कि आज हमारे देश का सबसे बडा शत्रु कूडे की गंदगी, बढता हुआ प्रदूषण तथा जगह-जगह फैली हुई गन्दगी है। जिसे हम सभी को मिलकर दूर करना है। इसके लिए शपथ लेकर कार्य एवं समाज सेवा करने की आवश्यकता है।
रूबी रावत ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पानी की खाली बोतल पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं साथ ही उसमें रखी हुई चीजें जानवर खा लेते हैं जो उनके काल का कारण बनती हैं। इसलिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर इस्तेमाल करना पडे तो इस्तेमाल के बाद उसको तुरन्त नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत आवश्यक है इसलिए हम सभी को स्वच्छता कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।
कार्यक्र्रम में रश्मी, निशा, भावना, प्रीती, किरन, कंचन, बन्दना, आरती, गीता, वर्षा, किरन, सलोनी, संगीता, नेहा, राखी, राजकुमारी, अजंना रावत, मोहित आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!