हाथरस। पी०बी०ए०एस० इण्टर कॉलेज हाथरस के केंद्रीय हाल में शासन के आदेश के अनुपालन में “सेवा पखवाड़ा” मनाया गया सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कला पेंटिंग प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता संवाद संभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप प्रधान सांसद, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य संतोष. जिला अध्यक्ष भाजपा शरद महेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश एवं विधालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश शुक्ला, ने संयुक्त रूप से सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद अनूप प्रधान ने सेवा पखवाड़ा पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा जिला स्तर मंडल स्तर ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संभाषण निबंध एवं कला प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के मध्य करा कराकर विकसित भारत का संदेश पूरे देश में दिया जा रहा है विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह द्वारा विकसित भारत के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने विकसित भारत के लिए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाकर देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी ने विकसित भारत के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को देश सीमा में विशेष योगदान देने के लिए आवाहन किया कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश द्वारा कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में पीयूष गोस्वामी को प्रथम भूमि सिंह को द्वितीय एवं नीतिशा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ निबंध प्रतियोगिता में मोनिका को प्रथम गगन वार्षणेय को द्वितीय एवं प्रेम वार्षणेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कला प्रतियोगिता में लक्ष्य वार्षणेय को प्रथम रुद्रांश वर्मा को द्वितीय एवं नविहा खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त सुहानी पूनिया अष्टमी मालेवर, बर्षा, प्राची. दिव्या शर्मा तान्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया आज के कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ मनोज शर्मा ने किया आज के कार्यक्रम में कॉलेज के सभी प्रवक्ता एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।