हाथरस। कर्मयोग सेवा संघ सिकंदराराव की नगर कार्यकारिणी के नेतृत्व में संस्थापक सदस्य श्री गजेंद्र सिंह चक , नगर अध्यक्ष शोभित गर्ग और सुशील कुमार ग्राम-प्रधान (जरैरा) ने 30 राशन पीड़ित लोगों के साथ मिलकर , राशन मूल्यवृद्धि एवं राशन कमतौली करने वाले उक्त राशन डीलर के खिलाफ संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा । सभी राशन पीड़ित लोगों ने उपजिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या बताई और डीलर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की । उपजिलाधिकारी जी ने आश्वासन दिया कि जो भी भ्रष्ट कोटेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पीड़ितों ने संयुक्त रूप से पूर्ति निरीक्षिका जी को भी अपनी समस्या बताई और उन्होंने भी आश्वासन दिया कि वो जल्दी ही पीड़ितों के ग्राम- जरैरा में पहुंचकर जायजा लेंगी और कुछ पीड़ितों के फ़ोन नंबर भी लिए।
इस अवसर पर नगर महामंत्री राजू यादव , एड. नवनीत , देवेंद्र दीक्षित शूल जी , एड. महेश पुंढीर जी , एड.अरुण दीक्षित जी , विनय पचौरी जी , रजत वर्मा , के साथ-साथ कर्मयोग सेवा संघ के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और पीड़ितों को न्याय दिलाने की माँग की।