करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने जिले में विश्वविधालय की मांग की, ओसी कलेक्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

हाथरस। जिले में विश्वविधालय की मांग को लेकर करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ओसी कलेक्ट्रेट को सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से करणी सेना ने माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से अनुरोध स्वरूप आग्रह किया है । उन्होंने कहा है कि जनपद में कोई भी विश्वविधालय नही है। अखण्ड भारत के प्रथम निर्विरोध राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय राजा महेन्द्र प्रताप जी के नाम से विश्वविद्यालय हाथरस में स्थापित कराया जाये। हाथरस जिले में न तो कोई निजी विश्वविद्यालय है और न ही कोई अनुदानित विश्वविद्यालय है मुख्यमंत्री जी अगर आपकी कृपा दृष्टि से हाथरस जिले में विश्वविद्यालय स्थापित करा दिया जाये तो जिले के युवाओं को दूसरे जिलो में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नही जाना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री सूरज ठाकुर नगर अध्यक्ष विक्रम ठाकुर मुकेश पहलवान बंटी पहलवान आदि थे।

error: Content is protected !!