हाथरस। रसगवां के आमान्य आवासीय विद्यालय में हुई छात्र की हत्या में पुलिस ने 5 लोगो को ििगरफ्तार किया है थाना सहपऊ पर वादी कृष्ण कुमार की तहरीरी सूचना पर उनके पुत्र की हत्या के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग में विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के दौरान अन्य आरोपीगणों के नाम प्रकाश में आये। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस को अभियोग में नामजद/प्रकाश में आये आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 26.09.2024 को थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से संबन्धित 05 अभियुक्तों रामप्रकाश सोलंकी पुत्र स्व0 लीला सिंह निवासी मौ0 गौतम नगर सादाबाद जनपद हाथरस ,दिनेश बधेल पुत्र जशोधन सिह उर्फ भगत जी निवासी ग्राम रसगवा थाना सहपऊ जनपद हाथरस,जशोधन सिह उर्फ भगत पुत्र श्री डोरीलाल निवासी ग्राम रसगवा थाना सहपऊ जनपद हाथरस,लक्ष्मण सिह पुत्र राधेश्याम निवासी बढा लहरोली घाट थाना बल्देव जनपद मथुरा,वीरपाल सिह उर्फ वीरू पुत्र श्री रधुवीर सिह निवासी ग्राम बंका थाना मुरसान हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।