हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के निर्देशन सभी ब्लॉक में स्वच्छ भारत अभियान- एक नया संकल्प के अन्तर्गम “स्वच्छता ही सेवा“ कार्यक्रम का आयोजन “माई भारत“ हाथरस के तत्वावधान में किया जा रहा है इसके तहत नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के पूर्व स्वयंसेवक, युवा मण्डलों के अध्यक्ष विभिन्न स्थानों जैसे विद्यालयों, पार्को,अस्पतालों आदि पर पॉलिथिन हटाने एवं वहॉ की सफाई करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।
माई भारत और नेहरू युवा केन्द्र हाथरस द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितम्वर से 02 अक्टूवर तक जनपद में चलाया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को समाप्त करना है । इसी अभियान के तहत आज दिनांक 26 सितम्वर 2024 को ग्राम पंचायत नगला केहरिया एवं बिर्रा में सफाई अभियान चलाया गया नेहरू युवा मण्डल नगला केहरिया कके अध्याक्ष अनुज कुमार की देख-रेख में ग्राम पंचायत बिर्रा के संवलियन विद्यालय बिर्रा में की सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण की सफाई की तथा प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उसको नष्ट किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मला देवी ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक गम्भीर समस्या है हम सभी को मिलकर इस समस्या को दूर करना है । साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम अपने जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत । सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। प्रधानाचार्या जी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।
युवा मण्डल अध्यक्ष अनुज कुमार ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पानी की खाली बोतल पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं साथ ही उसमें रखी हुई चीजें जानवर खा लेते हैं जो उनके काल का साधन बनती हैं इसलिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर इस्तेमाल करना पडे तो इस्तेमाल के बाद उसको तुरन्त नष्ट कर देना चाहिए ।
अध्यापिका सपना मदनावत ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे घर या सडक तक के लिए ही जरूरी नहीं है यह पूरे देश और राष्ट्र की आवश्यकता है स्वच्छता से न केवल हमारा घर स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा । इसी के मददेनजर यह अभियान चलाया जा रहा है।
अध्यापक विष्णु कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत देश के लिए महत्वपूर्ण है। एक मन की बात कहूंगाा कि देश जागता है, जगाने वाला चाहिए। हमारे देश के प्रधानमंत्री के एक आवाहन पर पूरा देश झाडू लेकर निकल गया, जो अच्छी बात है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत आवश्यक है इसलिए हम सभी को स्वच्छता कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए ।
कार्यक्रम में सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ । अनमोल,मनीष कुमार, लवकुश, अभिषेक,प्रभात,हिमांशु,करन,मनीष, विनय कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।