हाथरस- मालिन गली ओसवाल चौक स्थित धर्म भवन पर अखिल भारतीय धर्म संघ तथा राम राज्य परिषद के संस्थापक ,धर्म सम्राट यतिचक्र चूड़ामणि परम पूज्यपाद ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी महाराज की जन्म जयन्ती श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।।
धर्मगुरु धर्माचार्य व अ० भा० धर्म संघ के अध्यक्ष तथा श्री महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य स्व० पं सुरेश चन्द्र मिश्र के निवास स्थान पर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के भव्य तथा दिव्य छवि चित्र की पूजा अर्चना प० बृजेश चन्द्र मिश्र तथा प० देवेश मिश्र ने परिवार के साथ बडे ही भक्ति भाव के वातावरण मे करके आर्शीवाद प्राप्त किया ।धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो, प्राणियो मे सदभावना हो,विश्व का कल्याण हो, गऊ माता की जय हो आदि जयघोषो से वातावरण गूँज गया । इस मौके पर हर्ष मिश्र,राघव मिश्र भी उपस्थित थें ।
पं०बृजेश मिश्र ने बताया कि स्वामी करपात्री महाराज का धर्म की नगरी हाथरस से विशेष लगाव था । महाराज जी की प्रति वर्ष जन्म जयन्ती समारोह चामड़ गेट गुडिहा वाला पेच स्थित श्री कृष्ण अरोरा काका वावू के प्रतिष्ठान पर बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है लेकिन इस वार कोविड़-19 की प्रशासन की गाइड़ लाइन के चलते जन्म जयन्ती अपने घरो पर अपने परिवारीजनो के साथ मनाने का निर्णय लिया गया था ।