हाथरस। 113वे मेला श्री दाऊजी महाराज में स्थित ब्रह्मण संघ शिविर में विप्र मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में 75 प्रतिशत से अधिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को मेडल ,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी अमित श्रोती उनकी पत्नी निधि श्रोती,डॉ विकास शर्मा व समाज सेवी जयनारायण शर्मा रहे।मुख्य अतिथि द्वारा भगवान परशुराम के सामने दीप प्रजुलन व फूल माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से शुरू कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मण सभा के आयोजक बाल कृष्ण शर्मा बालो गुरु ने की।इस कार्यक्रम के सयोजक ब्रह्मण सभा के सयोजक सचिन गौड़ थे,कार्यक्रम के सहसयोजक मुनेद्र उपाध्याय,योगेश शर्मा, रहे।कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में पूर्व सभासद निशांत उपाध्याय व हिमांशु गौड़ कातिब रहे।इस कार्यक्रम का सफल संचालन अरविन्द वशिष्ठ एड ने किया।कार्यक्रम समापन के बाद शिविर सयोजक गोपाल शर्मा व कार्यक्रम सयोजक सचिन गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा माधव शर्मा एड,प्रवीन कौशिक,शरद उपाध्याय नंदा, डॉ ललितेश शर्मा,जितेंद्र शर्मा,विवेक कौशिक,सचिन शर्मा,ब्रमदेव शर्मा,ऋषि कौशिक,अभिमन्यु भारद्वाज,राहुल देव शर्मा,मुकुल दीक्षित,धीरेन्द्र पाठक,नितिन मिश्रा,कपिल मोहन गौड़ आदि विप्र जन उपस्थित थे।