हाथरस। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, किशोर, मथुरा का जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार एवम् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस संजीव कुमार त्रिपाठी के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, किशोर, मथुरा के प्रभारी अधीक्षक, केयर टेकर हरीशचन्द्र एवं अन्य कर्मचारगण उपस्थिति मिले। जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र कुमार द्वारा प्रभारी अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, मथुरा से किशोरों के सम्बन्ध में जानकारी ली। प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में कुल 39 किशोर निरूद्ध हैं, जिनमें जनपद हाथरस के 19 किशोर है। जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र कुमार द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, किशोर, मथुरा में रह रहे किशोरों से बातचीत की गयी तथा उनके खान-पान, स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा आदि के बारे में पूछा गया, तो किसी भी किशोर द्वारा अपनी किसी भी समस्या से अवगत नहीं कराया गया। इसके अतिरिक्त संप्रेषण गृह में किशोरों को कौशल विकास योजना के अंतर्गत कार्य सिखाया जा रहा है। निरीक्षण के समय सम्प्रेक्षण गृह की साफ-सफाई की व्यवस्था के सम्बन्ध में देखा गया तो सम्प्रेक्षण गृह में साफ-सफाई पर्याप्त अवस्था में पायी गयी।
प्रभारी अधीक्षक को बाल सुधार गृह की साफ सफाई रखने किशोरों के खाने पीने की व्यवस्था एंव स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा जनपद हाथरस से सम्बन्धित किशोरों के सम्बन्ध में विवरण तलब किया गया और प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि यदि किसी किशोर को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह अपना आवेदन पत्र देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।