हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज रविवार को अटल सदस्यता पर्व पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ नगर में भ्रमण कर व्यापारियों, शिक्षकों, चिकित्सकों एवं आमजनों को सैंकड़ों की संख्या में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाजपा की नीति-रीतियों से अवगत कराया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं अवगत कराया जिससे प्रेरित होकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की । मौके पर जिला अभियान संयोजक रूपेश उपाध्याय, जिला मंत्री हरीश सेंगर, भीकम सिंह चौहान, वीरेन्द्र गुप्ता कप्तान, नरेश ठाकुर, गिरीश सेंगर, भूपेन्द्र कौशिक, लायक सिंह, आदि उपस्थित रहे।