हाथरस। बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के प्रारम्भिक कार्यवाही कर निस्तारित नही करने पर सम्बन्धित पटल सहायक, जिला समन्वयक पर कार्यवाही के निर्देश जारी किये है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने बताया कि पटल सहायक जिला समन्वयक द्वारा सौंपे गये कार्यों को समय से पूरा नहीं किया जा रहा है कार्यालय में प्राप्त होने वाले पत्रों, डाक के निस्तारण में भी विलम्ब किया जा रहा है। उन्होने अपने कार्यालय, में कार्यरत तैनात समस्त पटल सहायक,जिला समन्वयक,सहायक लेखाकार,लेखाकार को निर्देशित किया है कि प्राप्त होने वाले पत्रों, डाक को प्रथम आगत प्रथम निर्गत के क्रम में प्राप्ति के 03 से 05 दिवस में प्रारम्भिक कार्यवाही कराते हुये निस्तारित करें। यदि किसी कार्मिक के विरूद्ध कार्य को लम्बित रखकर उत्कोच की मॉग किये जाने सम्बन्धी शिकायत साक्ष्यों सहित प्राप्त होती है तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।