चर्चित सिंह एस्ट्रोनॉट बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा

बी. एल.एस विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र चर्चित सिंह ने सीबीएसई की परीक्षा में अच्छे अंक ला कर किया नाम रोशन

हाथरस:-कक्षा दसवीं में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र चर्चित सिंह एस्ट्रोनॉट बनकर देश की सेवा करना चाहते है। बी. एल.एस विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र चर्चित सिंह ने सीबीएसई की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किए जिससे उन्होंने अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया चर्चित सिंह के पिता डॉ आरएन सिंह अक्रूर इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं वह माता ग्रहणी हैं इस सफलता का श्रेय चर्चित सिंह ने अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन किया चर्चित सिंह एस्ट्रोनॉट बंद कर देश की सेवा करना चाहते हैं उन्होंने अभी से कक्षा 11th के साथ आईआईटी की तैयारी भी प्रारंभ कर दी है

error: Content is protected !!