उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जगवीर किशोर जैन को शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी के रूप में जिताने की अपील की

हाथरस। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद हाथरस की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 16 जुलाई 2020 को प्रातः 10:00 बजे से पी बी ए एस इंटर कॉलेज हाथरस में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार आमोरिया ने किया तथा संचालन जिला मंत्री सूरज पाल सिंह ने किया बैठक में शिक्षक विधायक माननीय जगबीर किशोर जैन भी उपस्थित रहे सर्वप्रथम माननीय विधायक जी द्वारा सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की उसके बाद उपस्थित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से समस्याएं आमंत्रित की गई और उन समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन जिला संगठन व माननीय विधायक जी तथा श्री प्रेमपाल सिंह मदनावत सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा दिया गया । बैठक को डॉक्टर देवचंद गॉड ,श्री सत्यम गुप्ता प्रधानाचार्य सरस्वती इंटर कॉलेज हाथरस आशीष दुबे, कुश कटारा केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी ने भी संबोधित किया। इन सभी शिक्षकों ने संगठन के अधिकृत प्रत्याशी जगवीर किशोर जैन को शिक्षक एमएलसी निर्वाचन 2020 में शिक्षकों से अपना मत देने की अपील की । बैठक को मंडलीय मंत्री श्री देवेंद्र यादव ने भी संबोधित किया तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया । प्रेमपाल सिंह मदनावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षकों को इतना सम्मानजनक वेतन मिलना माध्यमिक शिक्षक संघ की देन है । संगठन को शिक्षकों ने अपने त्याग बलिदान और परिश्रम से मजबूत किया बदले में संगठन ने भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराते हुए उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचाया । आज हमें आवश्यकता है कि आगामी शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में जैन साहब को हाथरस जनपद से भारी बहुमत से विजय बनाएं ताकि विधान परिषद में माननीय साहब शिक्षकों की समस्याओं को उठाते रहे । बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ दिलीप कुमार आमोरिया ने माननीय विधायक का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि जनपद हाथरस का एक एक शिक्षक आपको बोट और सपोर्ट करेगा बैठक में यतेंद्र कुमार,राम चरन सिंह,महेंद्र सिंह फौजदार,भगवान सिंह,डॉ प्रीतिका शर्मा,निर्मला देवी,माधुरी गौतम,विनीत सेंगर,राकेश यादव,मुंनेश पाठक,हेमंत कुमार,राजेन्द्र सिंह ,चंद्रवीर सिंह,योगेन्द्र कुमार,छोटे लाल,प्रवीण कौशिक आदि बड़ी संख्या शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद शिक्षक विधायक जैन साहब ,प्रेमपाल सिंह मदनावत,दिलीप आमोरिया, सूरज पाल सिंह , सत्यभान गुप्ता आदि के प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक से शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु भेंटवार्ता की।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

error: Content is protected !!