मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगौली में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

हाथरस। मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगौली6, विकास खण्ड-हाथरस में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। विद्यालय में गठित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व सचिव को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उप शिक्षा निदेशक डॉ० ऋचा गुप्ता जी व डायट प्रवक्ता श्री देवराज जी ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कक्षा 1 में भावना सिंह, वंशिका व अमित ने कक्षा 2 में रियोन वंश, देवांशी गुनगुन और डिक्सी ने, कक्षा 3 में युवराज,वैष्णवी व हुमैरा, कक्षा 4 में सुशील, तयंक कुशवाहा व राधिका ने कक्षा 5 में अंशिका, निर्मला व उमंग ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मध्याह्न भोजन समिति में उत्सव, खेल कूद समिति में प्राची व अंशिका, पर्यावरण समिति में मयंक व सुशील, प्रार्थना सभा समिति में इक़वाल व लवी सारस्वत, इवनिंग असेंबली में प्रचा, शुभ व कुमकुम, पुस्तकालय समिति में निर्मला, स्वच्छता समिति में खुशी व अंशिका को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डायट प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक डॉ०ऋचा गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर विद्यालय में किये जाते रहने चाहिए ताकि सभी बच्चे प्रेरणा लेकर भविष्य के लिए अच्छे नागरिक बन सकें। श्री देवराज जी ने विद्यालय स्टाफ के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व समस्त क्षेत्र वासियों से विद्यालय को सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर सत्यवती, अनिता, मनीष दीक्षित, जितेंद्र कुमार,दीक्षा शर्मा,नवीन, विक्रम अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!