स्वयंसेवकों द्वारा मतदान जागरूकता के पोस्टरों का किया गया विमोचन

हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकास खंड सहपऊ के गांव गढ़ी अहवरनपुर में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा, लेखाकार एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के दिशा निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संतोष कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा युवाओं को अपने पहले वोट के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने पोस्टर विमोचन भी किया तथा आमजन को वोट के महत्व के बारे में स्वयंसेवक संतोष कुमार ने ग्रामवासियों को बताया कि मतदान के माध्यम से हम देश के भविष्य को आकार दे सकते हैं। हम यह तय कर सकते हैं कि हमारा देश किस दिशा में बढ़े। हमारे देश में किस तरह की सरकार हो, मतदान के माध्यम से हम अपने देश के प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं, जो हमारे देश का शासन करते हैं। मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। गढ़ी अहवरनपुर के युवा मण्डल के उपाध्यक्ष चेतन कुमार ने बताया कि राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने हेतु अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहते है। जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। लोकतांत्रिक की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है।
कार्यक्रम में संतोष कुमार, चेतन कुमार, बॉबी, हरवीर सिंह, योगेन्द्र, आशू, अंकित, योगेश, दीपक, दलवीर सिंह, सीता देवी, पप्पी देवी, कुसुमा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
————————————————————–

error: Content is protected !!