हाथरस। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत श्री रामदूत टोलियो ने बस्तियों में पहुँचकर परिवारों को पूजित अक्षत , पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट किये। श्री रामदूत टोलियां बस्ती संख्या 34 के अलीगढ़ रोड ,बसंत बाग ,राजेन्द्र लोहिया स्कूल गली ,चित्रगुप्त नगर , आदि स्थानों पर परिवारों में जनसंपर्क किया। रामभजन करते हुये श्री राम दूत टोलियो ने परिवारों में पहुँचकर राम राम बोलकर श्री राम लाला के भव्य मंदिर की बधाईयां दे रही है और 22 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर पर दीपोउत्सव मनाने का आग्रह किया।
अक्षत वितरण अभियान में वार्ड 34 के सभासद सुनील पंडित , बागला कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर चंद्रशेखर रावल ,प्रवेंद्र गावर , हरिगोपाल अग्निहोत्री , विष्णु अग्निहोत्री ,राधा गावर आदि मौजूद रहे।