हाथरस । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दिनाँक 09, 10 और 11 जनवरी 2024 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के अंतर्गत सभी 75 जनपदों का वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के अंतर्गत किये गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद हाथरस की ओर से जिला आपदा विशेषज्ञ, लेखराज सिंह ने प्रतिभाग कर जनपद हाथरस में गत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष में आपदा से निपटने के लिए किए गए न्यूनीकरण प्रयासों का प्रस्तुतिकरण किया। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि जनपद में गत वर्षों की तुलना में उत्तरोत्तर जनहानि, पशुहानि एवं मकान क्षति को कम करने के लिए नवाचारों, जागरुकता एवं प्रशिक्षण माध्यमों को अपनाया जा रहा है। जनपद जीरो टॉलरेन्स, अवोइडेवल डेथ नीति पर लगातार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जनपद में वर्ष 2023 में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हीट वेव कार्ययोजना तैयार कर सफल क्रियान्वयन किया गया एवं इसी कार्ययोजना को समस्त जनपद में हीटवेव के दौरान लागू किया गया। जिसका परिणाम यह रहा कि भीषण गर्मी के दौरान जनपद हाथरस में किसी भी अप्रिय घटना घटित नही हुई। वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों द्वारा हीट वेब कार्ययोजना-2023 तैयार की गई। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यूनिसेफ एवं आई0एम0डी0 के विशेषज्ञों द्वारा इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन किया जिसमें जनपद गोरखपुर ने प्रथम स्थान, जनपद मिर्जापुर ने द्वितीय, जनपद ललितपुर ने तृतीय एवं जनपद हाथरस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा बताया कि जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन में गत वर्ष आपदा जोखिम न्यूनीकरण के कार्यों हेतु जनपद को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया था, और इस वर्ष भी जनपद को हीटवेव कार्य योजना बनाए जाने और उसको क्रियान्वयन करने हेतु जनपद चौथे स्थान से सम्मानित किया गया। आगामी वर्ष में भी जनपद इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ता के साथ कार्य करेगा।
————————————————————-