हाथरस। जय श्री राम ,जय हनुमान ,जयजय राम की गूँज चहुओर सुनाई दे रही है। जिधर देखो श्री रामदूतों की टोलियां रामभजन करते हुये घर घर पहुँचकर दरबाजों पर दस्तक दे रहे है। वहीं हिन्दू घरों पर पहुँच रही श्री राम दूतों को परिवारों से स्नेह व सम्मान मिल रहा है। पूरा जनपद प्रभु राम के भक्ति के रंग में रंग गया है। नगरों की बस्तियों में एवँ खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाल कर जनजागरण किया जा रहा है। श्री रामजी के काम को सभी निकल पड़े है।
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनमोल ने श्री रामदूत टोलियो के साथ हाथरस नगर की बस्तियों में पहुँचकर परिवारों को पूजित अक्षत , पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट किये। श्री रामदूत टोलियां बस्ती संख्या 31 के मुरसान गेट ,बलापट्टी , विजय नगर , गंगाधर गली ,प्रेम नगर कॉलोनी सादाबाद गेट , आदि में गलियों में रामभजन करते हुई पहुँची ।श्री राम दूत टोलियां रामभजन गाते हुये चल रही है। वह परिवारों में पहुँचकर राम राम बोलकर श्री राम लाला के भव्य मंदिर की बधाईयां दे रही है और 22 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर पर दीपोउत्सव मनाने का आग्रह किया।
अक्षत वितरण अभियान में अभियान प्रमुख सुनीत आर्य ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,नगर कार्यवाह भानु , लक्ष्मीकांत दीक्षित ,विजय वर्मा ,सचिन गौड़ ,बंशी पंडित , नरेंद्र , कपिल , अजय वर्मा,रजनी , अनीता , रामश्री , आशा , रामवती ,मुन्नी कमलेश , सुनहरी,भावना ,बीना अग्रवाल आदि सहित काफी संख्या में श्री रामदूत मौजूद रहे।