मुरसान में श्री रामदूत टोलियों के साथ बाजारों एवँ बस्तियों में भृमण घर घर दिये पूजित अक्षत

हाथरस। मुरसान नगर में अक्षत वितरण अभियान श्री राम मंदिर से भगवान श्री राम की आरती उतारकर प्रारम्भ हुआ।
नगर विस्तारक संजीव ने श्री रामदूत टोलियों के साथ बाजारों एवँ बस्तियों में भृमण किया। मोहल्ला छिपटी ,मोहल्ला वधेल में रामभजन करती हुई श्री रामदूत टोलियां हिन्दू परिवारों के घरों पर पहुँचकर श्री धाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत , पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट कर 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के दिन उत्सव मनाने का आमंत्रण दिया।
अक्षत वितरण अभियान में नगर संघचालक बद्रीप्रसाद , रूपेश अग्रयाल निशांत ठेनुआँ , अजय भारद्वाज , रामगोपाल बघेल , आदित्य आदि श्री रामदूत मौजूद रहे।

error: Content is protected !!