हाथरस। सिकंदराराऊ खंड के ग्राम नगर बाजिदपुर में भव्य पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकली गई। जय श्री राम के जयघोषों के साथ भगवान की मनोहरी झांकियों ने पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।
पूजिय अक्षत कलश शोभायात्रा का विभाग प्रचारक गोविंद ,जिला प्रचारक मुनेंद्र एवँ शिव मंदिर महंत पूज्य विनोद पंडित चोटी वालो ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।
पूजित अक्षत कलश यात्रा भगवान शिव मंदिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा भगवान श्री राम चन्द्र जी एवँ हनुमान जी की भव्य झांकिया के साथ ग्रामनगर का भृमण किया। ग्रामनगर वासियों ने पूजित अक्षत कलश यात्रा में सम्म्लित मनोहारी झांकियों की जगह जगह आरती उतारी गई वहीँ कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा हुई। जय श्री राम ,जय हनुमान के जयघोषों के साथ पूरा ग्रामनगर श्री राम की भक्ति में डूब हो गया।
यात्रा में सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राना भी पहुँच गये और श्री रामभजन करते हुये शामिल हुये। कलश यात्रा हनुमानजी मंदिर पर समापन हुआ।
पूजित कलश यात्रा में नगर प्रचारक तुलसीदास ,खंड कार्यवाह पंकज , सह खंड कार्यवाह शिव सिंह , नगर कार्यवाह अबधेश , जिला शारिरिक प्रमुख राजीव पुंढीर , मुकेश , महेश , नरेंद्र , उमाशंकर , सुशील , दीपक , विक्रम , आदि सहित काफी संख्या में श्री भक्त शामिल हुये।