हाथरस। दरियापुर में श्रीधाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों के साथ भव्य यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पर जगह जगह पुष्पवर्षा हुई। रामभजन करती हुई यात्रा ने पूरे गाँव नगर में भृमण किया।
अक्षत कलश यात्रा में सम्मलित होने के लिये सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्त रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए। विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। पूजित अक्षत कलशों को सिर पर रखकर माताएं बहनें राम भजन करती हुई एवँ जय श्री राम के जयघोष करती हुई पूरे गाँव नगर में भृमण किया। कलश यात्रा में चल रहे श्री रामभक्तों गाँव नगर वासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की।
श्री रामदूत टोलियां घर घर जाकर प्रत्येक हिन्दू परिवारों को पूजितअक्षत ,पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट कर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आमंत्रण देंगी। 01 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत वितरण महा अभियान चलेगा। श्री राम दूत टोलियां प्रत्येक हिन्दू परिवारों के घर तक जायेगी । अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षतों के साथ श्री राम मंदिर का चित्र परिवारों को देकर आमंत्रण देंगी।
इस अवसर पर विकास , विट्टू ठाकुर,अरुण उपाध्याय, ललित उपाध्याय, करन, मनीष कुमार, आदित्य, क्रिश गुप्ता,अनुज, जयेश, छाया, रेनू, साक्षी, आयुषी, सरिता, तानुज, सपना, ज्योति एवं अंकुश गुप्ता सहित बहुत संख्या में श्री रामभक्त मौजूद रहे।