हाथरस। घर घर वितरण हेतु श्री धाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों के साथ नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भगवा झंडियों एवँ जय श्री राम के जयघोषों से पूरा नगर राममय हो गया। कलश यात्रा पर जगह जगह पुष्पवर्षा हुई। इसी के साथ बस्तीयों के श्री रामदूत अक्षत वितरण प्रमुखों को पूजित अक्षत कलश ,पत्रक ,श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेँट कर अक्षत वितरण महाअभियान का शुभारंभ हो गया।
अक्षत कलश यात्रा में सम्मलित होने के लिये सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्त सादाबाद गेट स्थित मंदिर श्री बूटिनाथ हनुमान जी महाराज पर एकत्रित हुए। विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। पूजित अक्षत कलशों को सिर पर रखकर माताएं बहनें राम भजन करती हुई एवँ जय श्री राम के जयघोष करती हुई जा रही थी। अक्षत कलशों ले जा रही श्री राम दूत टोलियों पर जगह जगह पुष्पवर्षा हुई। कलशों को सिर पर रखकर श्री रामदूत टोलियां ने बाजारों में भृमण किया। लोहट बाजार ,मोती बाजार , पर सट्टा बाजार , गुड़हाई बाजर , कमला ,बाजार ,रामलीला ग्राउंड , घंटाघर ,मुरसान गेट होते हुये यात्रा बौहरे वाली देवी मंदिर पर समापन हुआ।
बौहरे वाली मंदिर पर पहुँचकर पूजित अक्षत कलशों को नगर की बस्तियों में वितरण हेतु बस्ती के श्री रामदूत वितरण प्रमुख को भेंट कर अक्षत कलश वितरण अभियान का भी शुभारंभ हो गया। जहां से श्री रामदूत टोलियां घर घर जाकर प्रत्येक हिन्दू परिवारों को पूजितअक्षत ,पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट कर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आमंत्रण देंगी। 01 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत वितरण महा अभियान चलेगा। श्री राम दूत टोलियां प्रत्येक हिन्दू परिवारों के घर तक जायेगी । अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षतों के साथ श्री राम मंदिर का चित्र परिवारों को देकर आमंत्रण देंगी।
इस अवसर पर में नगर प्रचारक अनमोल , नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,विभाग सह संपर्क प्रमुख दुर्गेश गुप्ता ,विभाग योग प्रमुख हजारीलाल ,जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,नगर कार्यवाह भानु , अभिषेक रंजन आर्य ,संदीप वार्ष्णेय ,अमन बंसल ,भव्य सेंगर ,तरुण शर्मा ,लक्ष्मण दीक्षित , श्री भगवान वर्मा ,वीरेंद्र माहौर ,मनीष कोली ,वंशी पंडित ,शिवशंकर गुलाटी ,नवनीत गौतम ,सक्षम पाठक , सागर शर्मा ,वासुदेव माहौर, अभियान प्रमुख सुनीत आर्य, कलश यात्रा संयोजका संध्या आर्य ,शालिनी पाठक ,उषा पाठक , अनुविमल ,हिन्दू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की सुनीता वर्मा ,राधा सिंह , ऋतु गौतम , संगीत शर्मा पूर्व प्रधान , पूनम शर्मा आदि सहित काफी संख्या में श्री राम भक्त उपस्थित रहे।