हाथरस। आर्यावर्त बैंक में टेबल टेनिस व बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे हाथरस, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़,आगरा,फिरोजाबाद एवम फर्रुखाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया । हाथरस क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से टेबल टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुखवीर सिंह से जीत हासिल की तथा फाइनल राउंड के लिए नामित हो कर हाथरस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया, टेबल टेनिस का फाइनल राउंड लखनऊ में खेला जाएगा । सुखवीर सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय आगरा के प्रतिभागी को 21- 8 से परास्त कर विजय अपने नाम की । सुखवीर सिंह के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार जैन उनकी विजय के अवसर पर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि यह हमारे हाथरस क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भी गौरव की बात है उन्हे हमारे क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।