योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र

हाथरस । जिला कृषि अधिकारी आर0 के0 सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित ज़िला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारी, बीडीओ एवम डे नोडल अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए कि सभी विभाग शासनदेश के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करे, यदि कार्यक्रम में किसी विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनका वेतन रोकने के कार्यवाही की जाए। विकास खंड हसायन के ग्राम खितौली में माननीय विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राणा जी ने प्रतिभाग किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद में 4 वेन विकास खंड सासनी,मुरसान, हसायन,सहपऊ, में संचालित है। विकास खंड सिकंदराराऊं , सादाबाद, हाथरस की सभी ग्राम पंचायत में यात्रा पूर्ण हो गई हैं । आज तक जनपद की 311 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओ के अवशेष पात्र व्वक्तियो को चिन्हित किया जा रहा है। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया जा रहा है। छात्रों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार वितरण किए जा रहे हैं। भारत देश को वर्ष 2047 तक विकसित श्रेणी लाने हेतु उपस्थित ग्रामवासियों को विकसित भारत संकल्प एवम पंच प्रण की शपथ दिलाई जा रही है। दिनांक 31.12.2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत विकास खण्ड मुरसान की ग्राम पंचायत सियमल में प्रातः 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत अहरई में दोपहर 2 बजे से आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड सासनी के ग्राम पंचायत उसवा में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत हडौली में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सहपऊ की ग्राम पंचायत खोंडा में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत बहरदोई में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड हसायन के ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत धुबई में दोपहर 2 से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
——————————————

error: Content is protected !!