श्री राम भक्तों ने निकली बाइक रैली , श्री राम के जयघोषों के साथ पूजित अक्षत कलशों संग किया नगर भृमण

हाथरस। अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षतों को लेने हाथरस खंड की श्री रामदूतों की टोलियों बाइक रैली निकालते हुये हाथरस नगर के हरिगढ़ रोड स्थित मंदिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर पहुँची और पूजित अक्षत कलशों को लेकर राम भजन करती हुई एवँ जय श्री राम के जयघोष करती हुई कलशों को सिर पर रखकर श्री रामदूत टोलियां वापस रवाना हो गई।अक्षत कलशों ले जा रही श्री राम दूत टोलियों पर पालिकाध्यक्ष स्वेता दिवाकर ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूजित अक्षतों का वितरण खंड के गांव गांव प्रत्येक हिन्दू परिवारों को किया जायेगा।
श्री धाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों को लेने के लिये हाथरस खंड के सैकड़ों श्री राम भक्त खंड के गांवों में बाइक रैली निकाल कर जनजागरण किया। श्री रामभक्त कार्यकर्ता की टोलियां बाइको पर भगवा झंडी लेकर बेर गांव चौराहे से पूरे खंड में भृमड करते हुये हाथरस नगर के मंदिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर पहुँचे। जहां मंदिर के महंत दिनेश गुरू ने ने श्री रामदूत टोलियो को पूजित अक्षत कलश प्रदान किये।
अक्षत कलश लेने आई श्री रामदूत कार्यकर्त जय श्री राम के जयघोष लगाते हुये पूजित अक्षत कलश को सिर पर रखकर आपने खंडों को रवाना हो गये।
अक्षत कलश लेने आये श्री रामदूत कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुये थे। उन्होंने भगवा झंडियों से रथ स्वरूप गाड़ियों को सजा रखा था। जय श्री राम के जय घोषों से पूरा वातावरण राममय हो गया। कलश लेकर निकली श्री रामदूत टोलियो पर मार्ग में श्री रामभक्तों ने पुष्पवर्षा की। पूजित अक्षतों को अपने सिर पर रखकर श्री रामदूत टोलियां जय श्री राम बोलते हुये जा रही थी। 01 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत वितरण महा अभियान चलेगा। श्री राम दूत टोलियां प्रत्येक हिन्दू परिवारों के घर तक जायेगी । अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षतों के साथ श्री राम मंदिर का चित्र परिवारों को देकर आमंत्रण देंगी।
इस अवसर पर में जिला प्रचारक मुनेंद्र ,नगर प्रचारक अनमोल , विभाग मुख्य मार्ग प्रमुख रवि जोशी , खंड संघचालक रामवीर सिंह , खंड कार्यवाह दिनेश ,खंड शारिरिक प्रमुख मनीष , सह खंड कार्यवाह अशोक, उपखण्ड संदीप कार्यवाह शास्त्री ,गौरव प्रधान ,नीरेश सिंह , महेंद्र विक्रम , सर्वेश , प्रेमशंकर , मधुर प्रताप सिंह,नवीन प्रधान ,मनोज , राहुल, नरेश ठाकुर ,देवेंद्र ,अरविंद दिवाकर , आदि काफी संख्या में श्री राम भक्त उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!