भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं का धरना खत्म

हाथरस। श्री धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र श्री ज्वाला प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय किसान यूनियन (भानु), निवासी गढी हुलासी भाग शेरपुर, सादाबाद के द्वारा मौजा मिढावली में एन0एच0 2 से यमुना एक्सप्रेस वे को जोडने वाले लोकहित की परियोजना आगरा बाईपास (उत्तरी) के चल रहे निर्माण कार्य को इनके आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने काश्तकारों को प्रोत्साहित कर धरना देकर रूकवा दिया गया था। इसके सम्बन्ध में दिनांक 28.12.2023 को धरना समाप्त करने हेतु पत्रांक संख्या 1892 से श्री धर्मेन्द्र चौधरी एवं उनके कार्यकर्ताओं को नोटिस निर्गत किया गया है।
उक्त नोटिस के माध्यम से इनको सूचित किया गया था कि- प्रभावित भूमि का अधिग्रहण दिनांक 02.02.2022 के अनुसार अर्जन किया था। इस भूमि के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय श्रीमान अपर जिला जज तथा जिलाधिकारी महोदय, हाथरस के न्यायालय में वाद विचाराधीन है। उक्त काश्तकारों में से गाटा संख्या 238 व 279 के काश्तकार श्री केशवदेव दत्तक पुत्र श्री पूरन सिंह निवासी गढी हरिया भाग मिढावली तथा गाटा संख्या 271 के काश्तकार श्री चन्द्रपाल, श्री सुरेश, श्री ओमवीर पुत्रगण श्री अमर सिंह निवासीगण गढी सुक्खा भाग गुखरौली तहसील महावन जिला मथुरा द्वारा अपने मुआवजे की राशि प्राप्त भी कर ली है।
जैसा कि उपरोक्त से स्पष्ट है कि यह प्रकरण न्यायालयों में न्यायिक प्रक्रिया में विचाराधीन है, जिसका निस्तारण केवल न्यायालय द्वारा पारित आदेश के उपरान्त ही किया जा सकता है, परन्तु इनके द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है तथा प्रशासन पर दबाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दिनांक 19.12.2023 को उपजिलाधिकारी, सादाबाद तथा तहसीलदार, सादाबाद तथा दिनांक 24.12.2023 को पुनः उपजिलाधिकारी, सादाबाद तथा तहसीलदार, सादाबाद तथा दिनांक 26.12.2023 को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन लोगों से सम्पर्क स्थापित कर इन सभी तथ्यों को इनके साथ साझा किया गया तथा इनके तथा इनके कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु इनके द्वारा व्यक्तिगत तौर पर किसानों को माईक के जरिये तथा आस-पास के गांवों में घोषणा करवाकर धरने पर बैठने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस समय जिला हाथरस में जिलाधिकारी महोदया के आदेश दिनांक 13.12.2023 के अनुसार धारा 144 सी0आर0पी0सी0 लागू है तथा शीतलहरी का प्रकोप है, इसकी वजह से प्रशासन द्वारा कम्बल आदि वितरित कर राहत पहुॅचाने का प्रयास किया जा रहा हे, परन्तु इनके द्वारा किसानों को ठंड में बैठाकर उनकी सेहत से खिलवाड किया जा रहा है। अतः इस स्थिति में यदि किसी भी प्रकार की जनहानि होती है तो इनका व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
चूॅकि इस प्रकरण में अन्तिम निर्णय मा0 न्यायालय स्तर से अपेक्षित है। अतः इस कार्यालय के पत्र संख्या 1892 दिनांक 28.12.2023 के द्वारा श्री धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र श्री ज्वाला प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय किसान यूनियन (भानु), निवासी गढी हुलासी भाग शेरपुर, सादाबाद को तद्नुसार अवगत कराते हुए पत्र प्रेषित किया गया था, जिसे इनके द्वारा पढकर लेने से इन्कार कर दिया गया। उक्त पत्र श्री धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र श्री ज्वाला प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय किसान यूनियन (भानु), निवासी गढी हुलासी भाग शेरपुर, सादाबाद के व्हाट्सएप नम्बर 9719390100 पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दिनांक 30.12.2023 को समय सायं 4ः52 बजे प्रेषित किया गया है। यदि भविष्य में श्री धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र श्री ज्वाला प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय किसान यूनियन (भानु), निवासी गढी हुलासी भाग शेरपुर, सादाबाद द्वारा की जा रही अनुचित मांगों के फलस्वरूप कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो इसके लिए श्री धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र श्री ज्वाला प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय किसान यूनियन (भानु), निवासी गढी हुलासी भाग शेरपुर, सादाबाद व्यक्तिगतरूप से उत्तरदायीं होगें।
उपजिलाधिकारी, सादाबाद।

error: Content is protected !!