अपना घर आश्रम की कार्यकारिणी की बैठक मे अर्थव्यवस्था सहित नये पदाधिकारियों के चयन पर हुई चर्चा

हाथरस। निराश्रितों का घर अपना घर आश्रम की कार्यकारिणी बैठक गड़ी जेनीआ स्थित आश्रम प्रांगण पर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में एवं प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संचालन में हुई सर्वप्रथम आश्रम सचिव दिलीप पोद्दार एडवोकेट ने पिछली कार्यवाही को रखते हुए आगामी कार्य योजना पर विचार रखने को कहा उसके उपरांत कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने अब तक के खर्च एवं आगामी अर्थव्यवस्था योजना रखी बैठक में तय हुआ वर्तमान कार्यकारिणी के जो पदाधिकारी किसी कारणवश समय नहीं दे पा रहे हैं उनसे राय लेकर उनके स्थान पर सक्रिय लोगों की नियुक्ति की जाए साथ ही अधूरे कार्य के निर्माण की अर्थव्यवस्था व्यवस्था हेतु प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई अपना घर आश्रम वह पावन स्थल है जहां उन लोगों की सेवा होती है जो मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं उनकी देखरेख उनका इलाज और स्वस्थ होने के बाद उनका परिवार से मिलवाने का कार्य किया जाता है ऐसे प्रभु की सेवा हेतु हाथरस जनमानस से आवाहन किया गया कि वह जन्म दिवस एवं स्मृति दिवस पर उन प्रभ्रुओं की सेवा हेतु तत्पर पर रहे बैठक में चमनेस राजपूत कपिलेश मोहन वार्ष्णेय राम हरि चाहर सतीश चंद्र वार्ष्णेय हरिशंकर वर्मा बीना गुप्ता एडवोकेट मोहनलाल अग्रवाल राजकुमार वार्ष्णेय अमित तिवारी चंद्र सिंह आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!