हाथरस। प्रत्येक अभिभावक का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करे। इसी सपने को सजोकर अभिभावक अपने बच्चे का प्रवेश प्राइवेट स्कूलों में कराते हैं अभिभावक मानते हैं कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई सरकारी स्कूलों की तुलना में अच्छी होती है किंतु अब यह मिथक टूटने लगा है।
मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगौली एक परिषदीय विद्यालय है। यहाँ अपने बच्चे के प्रवेश के लिए हर वर्ष अभिभावक इंतजार करते हैं और करें भी क्यूँ न! यह विद्यालय हर वर्ष उनके बच्चों को नए पँख जो देता है। आपको बता दें प्राथमिक विद्यालय गंगौली का रिकॉर्ड रहा है कि यहां से हर वर्ष कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा हेतु विद्याज्ञान स्कूल,नवोदय विद्यालय व अटल आवासीय विद्यालय के लिए बच्चों का चयन हुआ है।
अब तक विद्यालय दर्जनभर बच्चों को प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलवा चुका है। इस वर्ष विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में जनपद से मात्र 14 छात्राओं का चयन हुआ है। कुमारी प्राची पुत्री श्री पूर्णप्रकाश निवासी ग्राम लाखनू का चयन मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगौली से हुआ है। शिक्षकों ने केक काटकर व मिठाई खिलाकर बच्ची का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री भुवन प्रकाश ने चयनित छात्राओं व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।