नेताजी कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय समाज समाज व कांग्रेस की शान थे

हाथरस। आगरा रोड स्थित जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा-कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में साहित्य एवं समाजसेवी व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय नेताजी की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेसी वक्ताओ के सम्बोधनों , राष्ट्रीय कवि संगम के कवियों तथा समाज सेवियों ने नेताजी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अमृत सिंह पौनिया, मुख्य अतिथि श्रीमती उषा गुप्ता,बशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र कुमार बाठिया, ओमप्रकाश अध्यक्ष अपना घर आदि उपस्थित गणमान्यों ने किया।
श्री बृजमोहन शर्मा ने पढा

कृष्ण गोपाल नाम सुन्दर है जी,
नाम जैसे ही सुन्दर थे नेताजी। ।
वासुदेव उपाध्याय ने कहा,

यथा पिता तथा बेटा नाम बढाया है।
चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने यश पाया है।

दीपक रफी ने मां सरस्वती की
महिमा का गान सुनाया ।

श्याम बाबू चिन्तन ने कहा
समाज की सेवा कर यशस्वी हो जाते

रोशन लाल वर्मा
देश पर तन देकर,आजाद भारत कर गये।
बाबा देवी सिंह निडर
जन जन के प्रिय थे नेताजी कृष्ण गोपाल
उनकी तरह ही जनप्रिय हैं उनके ही लाल।
वक्ताओ मे ऋषि कौशिक, सत्यप्रकाश रंगीला, वीना गुप्ता, अविनाश पचौरी, हरीशंकर वर्मा, गिर्राज सिंह गहलौत आदि ने कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय नेताजी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालकर अनेकों संस्मरण सुनाते हुए नेताजी को कांग्रेस दल के प्रति पूर्ण निष्ठावान, साहसी, सक्रिय समाज सेवी बताया।
इस अवसर पर डा विनोद पाठक, ऋषी शर्मा, जयशंकर पाराशर, सत्येन्द्र फौजी, अनिल कुमार अग्रवाल, विनोदशशीगुरु,राजकुमार पचौरी, कपिल नरूला, सन्तोष उपाध्याय,अरविंद बार्ष्णेय, राकेश पाठक, मुवीन खां, शाहिद खां, जितेन्द्र गौतम ऐडवोकेट, आदि थे।
संचालन आशु कवि अनिल बौहरे आभार चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने प्रकट किया।
समाचार प्रकाशनार्थ हेतु

error: Content is protected !!