इनडोर नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

विजयी टीम को पुरस्कार व मेडल भेंटकर जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
हाथरस। शहर के आगरा रोड गिजरोली स्थित विनायक इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिन इनडोर नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वही कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि अनुराग अग्निहोत्री ने प्रतियोगिता में अलीगढ़, आगरा दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से पधारे प्रतिभागियों के साथ नेपाल के खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा की गई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजयुमो अनुराग अग्निहोत्री ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्मृति चिन्ह ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन हाथरस में होने से हाथरस को युवाओं का मनोबल बढ़ेगा और छात्र प्रतिभा के साथ साथ आत्मनिर्भर भी होंगे
क्योंकि जिस देश का युवा सशक्त हो उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता चूंकि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। साथ ही आयोजक कमेटी को शुभकामनाएं प्रेसित की।

error: Content is protected !!